Gold Rate Today: दिवाली से पहले सोने-चांदी के कीमतों में उतार-चढ़ाव, दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें आज का लेटेस्ट रेट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश और दुनिया में सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतें पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई हैं। वहीं, देश के वायदा बाजार में सोने के दाम 1,22,000 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की अटकलों ने सोने की मांग को बढ़ावा दिया है।

देश के बाजार में सोने की तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 1,24,000 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के वायदा 1,22,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे थे। अक्टूबर के महीने में सोने के दामों में 4,915 रुपए का इजाफा देखा गया है, जिससे निवेशकों को 4% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। जानकारों का कहना है कि अगर यह तेजी जारी रही, तो दिवाली तक सोने की कीमतें 1,25,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर सकती हैं।


चांदी में भी तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी 1,47,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जबकि कारोबारी सत्र के दौरान इसकी कीमत 1,47,521 रुपए तक पहुंच गई। अक्टूबर महीने में चांदी के दामों में 5,315 रुपए की तेजी रही है, यानी 3.74% की वृद्धि हुई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रिकॉर्ड
विदेशी बाजार में गोल्ड फ्यूचर 4,043.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल के अंत में यह कीमत 2,641 डॉलर प्रति औंस थी। यानी इस साल सोने की कीमत में 53% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। गोल्ड स्पॉट की कीमत भी रिकॉर्ड 4,021.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।


सोने की मांग बढ़ने के कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक आर्थिक अनिश्चितता के दौरान सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। कम ब्याज दरों, कमजोर अमेरिकी डॉलर और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी ने सोने की मांग को और बढ़ा दिया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, इस साल सोने की ग्लोबल डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में 64 बिलियन डॉलर तक निवेश किया गया, जिसमें अकेले सितंबर में 17.3 बिलियन डॉलर जोड़े गए।


चीन का भी योगदान
चीन के केंद्रीय बैंक ने भी अपनी सोने की होल्डिंग बढ़ाई है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के अंत में चीन के पास 74.06 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस सोना था, जो एक महीने पहले 74.02 मिलियन औंस था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News