रणवीर इलाहाबादिया जैसे लोग हमारे सामाजिक ताने-बाने को निगल रहे हैं: गोवा के मंत्री
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_21_476943191ipiccyimag52e.jpg)
नेशनल डेस्क: गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने अभद्र टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की निंदा की और ऐसे लोगों को रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर नैतिक मूल्यों के हनन का दोषी ठहराया।
मंत्री रोहन खाउंटे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रणवीर इलाहाबादिया जैसे लोग हमारे सामाजिक ताने-बाने को निगल रहे हैं और रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर एक पूरी पीढ़ी के नैतिक मूल्यों का हनन कर रहे हैं...वे जो कुछ भी बनाते हैं, वह सब बकवास होता है...कचरा होता है।''
The ‘likes’ of Ranveer Allahbadia are the Rot that’s eating into our Social Fabric & degrading the Moral Values of an Entire Generation in the name of Creative Freedom when all they create is Perverted Trash. pic.twitter.com/CJqaBDGcRl
— Rohan Khaunte (@RohanKhaunte) February 12, 2025
यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसी टिप्पणी कर कर दी थी जिसकी बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है और उसे बेहद अश्लील तथा आपत्तिजनक बताया जा रहा है। रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
‘बीयरबाइसेप्स' के नाम से मशहूर इलाहाबादिया ने इस चूक के लिए माफी मांगी है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मंगलवार को शो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। जबकि गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया।