लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन... जंगपुरा में हार के बाद मनीष सिसोदिया
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_57_368992976manish.jpg)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने चुनाव परिणाम के बाद हार की जिम्मेदारी स्वीकार की। उन्होंने कहा, "जंगपुरा के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, लेकिन हम लगभग 600 वोटों से पीछे रह गए।" सिसोदिया ने हार के बावजूद विजेता उम्मीदवार को बधाई दी और कहा, "जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें दिल से बधाई देते हैं। अब हमारी उम्मीद है कि वे जंगपुरा के लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।" मनीष सिसोदिया ने अपनी हार को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कहा कि जनता के लिए काम करने की उनकी प्रतिबद्धता कम नहीं होगी। उन्होंने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया, जिनका समर्थन उन्हें चुनाव में मिला।
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे।" pic.twitter.com/mRrepDTHYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
सिसोदिया ने यह भी कहा कि वह आगे भी जंगपुरा के लोगों के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं और इस हार से वह निराश नहीं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी चुनावों में और अधिक समर्थन मिलेगा।