चुनाव में मिली जीत के बाद बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत- अब डबल इंजन की गति से दिल्ली विकास की पटरी पर दौडेगी
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_23_53_03899709400.jpg)
नई दिल्लीः केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब डबल इंजन की गति से दिल्ली विकास की पटरी पर दौड़ेगी।
शेखावत ने कहा कि दिल्ली ने दिल से कहा, ‘मोदी की गारंटी' पर भरोसा है। राष्ट्रीय राजधानी में लूट-झूठ और अराजकता की ‘आप-दा' से राहत नहीं मुक्ति आवश्यक थी। अब 11 वर्ष बाद दिल्ली ‘आप-दा' से मुक्त है। मोदी जी पर जनता के प्रबल विश्वास से सबल बहुमत आया है। अब डबल इंजन की गति से दिल्ली विकास की पटरी पर दौड़ेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बुरी हार बताती है, जनता से झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बवाना और नरेला में जनता-जनार्दन से सीधी बात में मैंने पाया, दिल्ली केजरीवाल जी के झूठ से तंग आ चुकी है। केजरीवाल जी सच जानकर भी नहीं बदले। उन्होंने झूठे वादों और दावों को राजनीति समझ लिया।
शेखावत ने कहा कि मोदी जी से उन सभी राजनीतिज्ञों को सबक लेना चाहिए, जो जनता को झूठ से ठगने का प्रयास करते हैं। मोदी जी की गारंटी का मतलब है जनता के लिए सच्चाई से काम करो, जनता ही जनार्दन बनकर जनादेश का आशीर्वाद देगी।