'धर्म की बात करते हैं, लेकिन सोच घटिया', B Praak ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 05:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_01_49_12139233700.jpg)
नेशनल डेस्कः यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहबादिया, जो अपने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में अपने एक बयान को लेकर भारी विवाद में घिर गए हैं। उन्होंने शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से उसकी पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया और पब्लिक से तीव्र आलोचना का सामना करना पड़ा। इस बयान के बाद अब रणवीर के पॉडकास्ट में आने वाले गेस्ट्स भी उनके शो को छोड़ने लगे हैं, और यह स्थिति उनके काम पर भी असर डालने लगी है।
अब इस विवाद में संगीतकार बी प्राक भी कूद पड़े हैं। उन्होंने रणवीर के शो में आने का अपना फैसला बदलते हुए उसका कड़ा विरोध किया है। बी प्राक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे अगले हफ्ते रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है। उनका कहना था कि रणवीर की सोच बहुत घटिया है और उनके शो पर जो बयान दिए गए हैं, वो भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं।
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में नहीं जाएंगे सिंगर
बीप्राक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और सभी स्टैंडअप कॉमेडियन से खास रिक्वेस्ट की है. वीडियो में उन्होंने कहा- राधे-राधे दोस्तों, कैसे हो आप सब? मैं ना यार, एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी, जो बीयर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया। क्यों? क्योंकि आपको पता है कि वाह कैसी दयनीय सोच है और कैसे शब्द प्रयोग किये जा रहे हैं? समय रैना के शो पर जो हो रहा है, ये हमारा भारतीय संस्कृति नहीं है। ये बिलकुल भी हमारा कल्चर नहीं है।
'ये बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है'
सिंगर ने आगे कहा- 'आप अपने पेरेंट्स की कौन सी कहानिया बता रहे हैं? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हैं? किस तारीख से बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है? ये बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। ये स्टैंड-अप कॉमेडी तो बिलकुल भी नहीं है। लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौन सी पीढ़ी है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये पीढ़ी कौन सी है।'
सिख गेस्ट पर बरसे बी प्राक
बी प्राक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे शो में एक सिख गेस्ट को भी खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा- और देखो, एक सरदार जी आते हैं शो पे. सरदार जी, आपको पता है कि आप एक सिख हो, क्या आपको ये बातें शोभा देती हैं? मम्मी कैसी है? क्या तुम पागल हो? आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को? आप क्या सिखाना चाह रहे हो? और वो सरदार जी अपने इंस्टाग्राम पर गर्व से डालते हैं कि मैं गालियां देता हूं तो क्या प्रॉब्लम है? हमें प्रॉब्लम है और हमेशा रहेगी।
रणवीर इलाहाबादिया को लेकर कह दी ये बात
बी प्राक आगे रणवीर इलाहाबादिया पर भड़कते नजर आए। उन्होंने कहा- 'ये रणवीर इलाहाबादिया, आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हो, आध्यात्मिकता की बात करते हो। आपके पॉडकास्ट पर इतने बड़े-बड़े लोग आते हैं, इतने बड़े संत आते हैं, और फिर भी आपकी सोच इतनी घटिया है? दोस्तों, अगर हम ये चीज अभी नहीं रोकेंगे, तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है. बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है।
कंटेंट क्रिएटर्स से रिक्वस्ट बी प्राक की रिक्वेस्ट
सिंगर ने आगे कंटेंट क्रिएटर्स से रिक्वस्ट करते हुए कहा- 'समय रैना और जो भी हमारे शो में आते हैं, सभी कॉमेडी एक्टर्स से एक ही रिक्वेस्ट है, हाथ जोड़ के गुजारिश है कि प्लीज ऐसा कंटेंट मत बनाओ। प्लीज ऐसा कंटेंट बनाएं जो नए लोगों को आपसे इंस्पायर करे। थैंक्यू, राधे-राधे।'