गोवा के मुख्यमंत्री ने विधायकों के ''वेतन में बढ़ोतरी'' की वकालत की, कहा- वे 24 घंटे करते हैं काम

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य के विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी की पुरजोर वकालत की और कहा कि उन्हें ‘पर्याप्त रकम का भुगतान’ किया जाना चाहिए क्योंकि वे 24 घंटे काम करते हैं।

पर्रिकर ने कहा, ‘मैं गोवा विधानसभा से विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी करने जा रहा हूं। मैं एकमात्र आदमी हूं जिसने हमेशा खुलकर कहा कि अगर विधायकों को सही राशि नहीं मिलती है तो यह भ्रष्टाचार शुरू करने का एक कारण होता है।’

वह स्थानीय संवाददाताओं द्वारा नेशनल प्रेस डे पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पर्रिकर ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि वेतन में बढ़ोतरी के बाद सभी विधायक बेदाग हो जाएंगे लेकिन कम से कम यह उनके भ्रष्टाचार में शामिल होने का कारण नहीं होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चंदा समेत लोगों की बढ़ती वित्तीय मांगों को पूरा करने का विधायकों पर लगातार दबाव रहता है। वर्तमान स्थिति में नेताओं को 24 घंटे काम पर रहना होता ऐसे में उन्हे अपना काम करने के लिए समय नहीं मिलता। यही कारण है कि उन्हें ठीक से भुगतान किया जाना चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News