Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ग्लोबल कनेक्टिविटी! 4 नए इंटरनेशनल रूट शुरू करने की तैयारी
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय अपग्रेड पाने की तरफ आगे बढ़ रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ट्राइसिटी के यात्रियों और बिज़नेस सेक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए चार नए इंटरनेशनल रूट शुरू करने की तैयारी कर रही है। ये रूट बैंकॉक, मलेशिया, लंदन और सिंगापुर से जुड़े होंगे।
एयरपोर्ट के CEO अजय वर्मा के मुताबिक, कई एयरलाइंस के साथ बात चल रही है ताकि जल्द से जल्द इन रूट्स पर उड़ानें शुरू की जा सकें। सरकार भी एयरलाइंस को इन रूट्स पर ऑपरेशन शुरू करने के लिए कैश इंसेंटिव देने पर विचार कर रही है, जिससे कंपनियों को शुरुआती सपोर्ट मिल सके।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हर साल करीब 4.2 मिलियन यात्री सफर करते हैं और डोमेस्टिक कार्गो में भी पिछले साल की तुलना में 65% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में नए अंतरराष्ट्रीय रूट्स खुलने से आईटी, एक्सपोर्ट, इंडस्ट्री और बिज़नेस सेक्टर को वैश्विक स्तर पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
मौजूदा समय में चंडीगढ़ से सिर्फ़ दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलती हैं, इसलिए यह एक्सपेंशन लंबे समय से यहां के लोगों की मांग रहा है। नए रूट्स शुरू होने से यात्रियों को न सिर्फ़ ज्यादा विकल्प मिलेंगे बल्कि उत्तर भारत का यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक जुड़ सकेगा।
