वेदर अपडेट देते हुए IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IMD ने मौसम को लेकर अगले कुछ दिनों के लिए कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर के अलावा आसपास के राज्यों में अगले एक-दो दिन बारिश होने के आसार हैं। वहीं डॉ. नरेश कुमार, जोकि IMD वैज्ञानिक हैं का कहना है कि राजधानी के अलावा पंजाब हरियाणा में भी हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली में 17 जुलाई को हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद वीरवार से हल्की बारिश की उम्मीद है।
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश को लेकर पूरे हफ्ते के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि यहां पर 21 जुलाई तक बारिश हो सकती है। हिमाचल के बाद राज्स्थान में भी 4-5 दिन बारिश का अनुमान जताया है।