पहले चचेरे भाई से प्यार, फिर छिपकर की शादी... अब फंदा लगा कर दे दी जान
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क. देश की राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 18 साल की एक युवती प्रीति कुशवाहा ने कथित तौर पर अपने चचेरे भाई से प्यार करने और फिर उससे विवाद होने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि परिवार का आरोप है कि मामले को दबाया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को दिल्ली के डीडीयू अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को फांसी के फंदे से उतारा गया है और उसकी मौत हो चुकी है। मृतक युवती की पहचान डाबड़ी की रहने वाली 18 वर्षीय प्रीति कुशवाहा के रूप में हुई।
प्रीति की मां अनीता कुशवाहा ने बताया कि प्रीति एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। 23 मार्च को जब परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे, तब प्रीति ने फांसी लगा ली। घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी कोशिशों के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो प्रीति के भाई ने सीढ़ी लगाकर अंदर जाकर देखा, जहां प्रीति फंदे से लटकी हुई थी। परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चचेरे भाई से प्यार और शादी
प्रीति की मौत के बाद परिवार वालों को कुछ तस्वीरें मिलीं, जिनसे पता चला कि प्रीति का अपने दूर के चचेरे भाई के साथ प्रेम संबंध था और दोनों ने छिपकर शादी कर ली थी, जिसका नाम राजेश (बदला हुआ नाम) बताया जा रहा है।
विवाद और आत्महत्या
परिवार का आरोप है कि राजेश को प्रीति की सुंदरता पर शक था और वह अक्सर इस बात को लेकर चिंता जताता था कि अगर कोई और उसे पसंद कर लेगा तो क्या होगा। प्रीति ने उसे भरोसा दिलाने के लिए अपने लंबे बाल भी कटवा दिए थे। बाद में परिवार को पता चला कि कुछ महीनों पहले प्रीति और राजेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद राजेश ने प्रीति का नंबर ब्लॉक कर दिया था। परिवार का मानना है कि इसी तनाव के चलते प्रीति ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
वीडियो और आखिरी मैसेज
प्रीति की मां अनीता ने बताया कि जब उन्होंने प्रीति को फंदे से उतारा, तो उसकी बहन ने प्रीति के फिंगरप्रिंट से उसका मोबाइल खोला। उसमें एक वीडियो मिला, जिसमें प्रीति खुद को फांसी लगाते हुए रिकॉर्ड कर रही थी। अनीता ने यह भी बताया कि प्रीति ने मरने से पहले राजेश को आखिरी कॉल की थी, लेकिन फोन ब्लॉक होने के कारण वह लग नहीं पाई। इसके बाद प्रीति ने राजेश को एक मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था, "बस एक बार कॉल उठा लो।"
परिवार का कहना है कि उन्हें प्रीति की मौत के बाद ही उसकी शादी के बारे में पता चला। मौत के अगले दिन प्रीति की एक सहेली ने उन्हें कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट और तस्वीरें भेजीं, जिनसे उनकी शादी की पुष्टि हुई। एक तस्वीर में राजेश प्रीति की मांग में सिंदूर भरता हुआ दिखाई दे रहा है।
परिवार का इंसाफ की गुहार
प्रीति की मां अनीता कुशवाहा ने रोते हुए पूछा कि उनकी बेटी को इंसाफ कब मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके पास मैसेज और तस्वीरें सबूत के तौर पर मौजूद हैं, लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस का बयान
वहीं द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस को 23 मार्च को युवती के फांसी लगाने की सूचना मिली थी और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।