दिल ने दिया धोखा: सहेली की शादी का लहंगा लेने जा रही युवती को आया Silent Heart Attack, मौ+त

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मेडिकल छात्रा की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपनी सहेली की शादी की तैयारियों में व्यस्त थी और राजवाड़ा क्षेत्र में लहंगा लेने जा रही थी तभी रास्ते में उसे अचानक अटैक आ गया और वह वहीं गिर पड़ी।

पुलिस की जानकारी के अनुसार

सुलभा गुप्ता 26 वर्ष की थीं और खंडवा नाका पर किराए के मकान में रहती थीं। उनका घर भगवानपुरा खरगोन में था। वह अपनी सहेली और दो बहनों के साथ रहती थीं। सुलभा की एक सहेली की शादी हो रही थी और वह उसी शादी की तैयारी कर रही थी।

 

यह भी पढ़ें: Romance Scam: इस महिला से बचकर भाई! महिला ने कई पुरुषों को ड्रग्स देकर बनाया अपना शिकार और फिर.....

 

घटना का विवरण

सुलभा राजवाड़ा जाने के लिए निकली थी। जब वह अपने कमरे से लगभग आधे किलोमीटर दूर पहुंची तभी उसे साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। तुरंत ही उसे निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: Kailash पर्वत पर चढ़ाई करने वाला वो World का एकमात्र ऐसा शख्‍स जो जिंदा वापस लौटा परंतु फिर बनकर रह गया रहस्यमयी...

 

पोस्टमार्टम और परिवार

सुलभा का पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके पिता सुनील गुप्ता की किराना दुकान है और परिवार में उसकी पांच बेटियां हैं। कुछ दिन पहले ही सुलभा ने नीट परीक्षा दी थी और वह उसमें पास हो गई थी।

 

PunjabKesari

 

 

साइलेंट हार्ट अटैक के बढ़ते मामले

हाल ही में साइलेंट हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि देखी गई है। एक घटना में विदिशा में एक शादी समारोह में इंदौर की परिणीता जैन को डांस करते वक्त साइलेंट हार्ट अटैक आया। वहीं श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे प्रदीप जाट को भी तोरण मारने के बाद साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। इसी तरह की एक और घटना उज्जैन में हुई जहां नागदा निवासी 16 साल के सुनील की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News