घर पर हुई फायरिंग पर सामने आया गिप्पी ग्रेवाल का बयान, सलमान खान को लेकर दी सफाई
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 11:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बीते दिन मशहूर पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर में हुई फायरिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि मेरे घर, गाड़ी और गराज पर जो फायरिंग हुई है, मुझे इसके बार में कुछ नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से न तो कोई कॉल आई और न ही कोई दुश्मनी है। साथ ही उन्होंने ने ये भी बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान मेरे दोस्त नहीं है; उनसे बिग बॉस और एक फिल्म की लॉन्चिंग पर मुलाकात हुई थी। फिल्हाल, कनाडा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि जिस समय उनके घर फायरिंग हुई, वह कहीं बाहर थे। जब उनसे गैग्सटर लॉरेंस की पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे इस बारें में कुछ नहीं पता और न हीं मेरी किसी से कोई दुश्मी है। उन्होंने कहा कि फिल्म प्रोड्यूसर ने सलमान खान को भी लॉन्चिंग पर बुलाया था, बस वहां हां उनसे मुलाकात हुई और इसके पहले बिग बॉस के दौरान सलमान खान से मिला था, लेकिन मेरी उनसे दोस्ती नहीं है।
लॉरेंस बिश्नोई ने ली हमले की जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि यह गोलीबारी उसने करवाई है। बिश्नोई ने लिखा, “हां जी सत श्री अकाल राम राम सबनू, आज वैंकुवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगलो पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है.” उसने आगे लिखा, “सलमान खान को बहुत भाई भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाई, और सलमान खान को भी मैसेज है कि तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी हेल्प कर देगा, कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे सिद्धू मूसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की है तुमने, तुम्हें सब पता है कि कितना अहंकारी बंदा था, इसके कौन-कौन से क्रिमिनल बंदों के साथ ये टच में था।”
बिश्नोई ने कहा, “जब तक विक्की मिड्डूखेड़ा जी रहा था, तुम आगे-पीछे फिरते थे, बाद में सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुम्हें. रडार में आ गया तू भी अब बताते हैं तुम्हें, ये ट्रेलर दिखाया है तुम्हें, अब फिल्म जल्द रिलीज होगी. किसी भी देश में भाग जाओ , याद रखना मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, इसको जहां आना है आ जाना है.” ग्रेवाल पंजाबी गायक और अभिनेता हैं. वे मूल रूप से पंजाब में मोहाली के रहने वाले हैं. ग्रेवाल को पहले भी गैंगस्टर से धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, वे फिलहाल कनाडा में हैं।