जनवरी से मार्च तक पीएम मोदी को विदेशों से मिले गिफ्ट्स पर एक नजर

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल जनवरी से मार्च के बीच ब्रिटिश कंपनी सेकोंडा द्वारा बनाई गई हाऊस ऑफ कॉमन्स कलाई घड़ी से लेकर मोंट क्लांक बॉल प्वाइंट कलम जैसी चीजें उपहार में मिली हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारिक आंकड़ों में दी गई है।

विदेशी घड़ी पीएम ने रखी अपने पास
तोषाखाना (विदेश मंत्रालय द्वारा प्रबंधित की जाने वाली उपहार रखने वाली जगह) में जमा कराए गए उपहारों में एक 38 मनके की माला है, जिसकी कीमत 2,000 रुपए है, सहित अनेक चीजें हैं। डेटा के मुताबिक 3,500 रुपए की कीमत वाली घड़ी मोदी को लौटा दी गई है जबकि माला और कलम तोषाखाना में रख लिया गया है।
PunjabKesari
1,80,000 तक की घड़ी गिफ्ट में मिली
वहीं यहां जमा कराए गए अन्य उपहारों में अमीरात का राष्ट्रीय भवन शबी हाऊस की अनुकृति है, जिसकी कीमत 4,500 रुपए है। पिछले साल प्रधानमंत्री को सीको एस्ट्रों की एक कलाई घड़ी उपहार में मिली थी, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपए थी। वहीं सजावटी बॉन चीन बाउल और वन लॉ एंड कंस्टीट्यूशन शीर्षक वाली दो किताबें मिली थीं।

PunjabKesari

इसलिए तोषाखाना में गिफ्ट जमा कराना जरूरी
सरकारी नियम के अनुसार उपहार प्राप्तकर्त्ता 5,000 रुपए मूल्य तक के उपहार को अपने पास रख सकता है। इससे अधिक मूल्य का कोई भी उपहार तोषाखाने में जमा कराना होता है। अगर कोई प्राप्तकर्त्ता उपहार को अपने पास रखना चाहता है तो उसे अतिरिक्त मूल्य अदा करना होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News