Petrol Discount: यहां 3 रुपए तक सस्ता मिल रहा पेट्रोल, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिओ बीपी नामक निजी कंपनी ने अपनी पेट्रोल पंपों पर एक नई स्कीम “हैप्पी आवर्स” शुरू की है। इस स्कीम के तहत, ग्राहक दोपहर के समय पेट्रोल पर 3 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए राजस्थान के बूंदी में पेट्रोल की कीमत 104.94 रुपए प्रति लीटर है, वहीं इस स्कीम के तहत ग्राहक इसे सिर्फ 101.94 रुपए प्रति लीटर में खरीद सकते हैं।

"हैप्पी आवर्स" स्कीम 
यह स्कीम 28 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 19 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान, जिओ बीपी पेट्रोल पंप पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पेट्रोल पर 3 रुपए की छूट मिल रही है। इस ऑफर का फायदा देशभर में कंपनी के सभी पेट्रोल पंपों पर उठाया जा सकता है, जहां जिओ बीपी के 1500 से अधिक फ्यूल स्टेशन मौजूद हैं।

इन पेट्रोल पंपों पर ले ऑफर का लाभ 
बूंदी के पेट्रोल पंप डीलर ने बताया कि यह स्कीम न सिर्फ बूंदी, बल्कि कोटा जिले के अन्य इलाकों जैसे अनंतपुरा, ढाबादेह, रामगंजमंडी, केशोरायपाटन, तालेड़ा और झालावाड़ जिले के विभिन्न स्थानों पर भी लागू है। इन स्थानों पर जिओ बीपी के पेट्रोल पंपों पर ग्राहक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। इस पहल के तहत, ग्राहकों को पेट्रोल की कीमतों में राहत मिल रही है, जिससे उन्हें थोड़ी आर्थिक सहूलियत मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News