'मैं उनकी बातों को पॉलिटिकल बयानबाजी से ज्यादा नहीं लेता...' राहुल गांधी पर खुलकर बोले गौतम अडानी

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनिया के तीसरे अमीर शख्स गौतम अडानी ने राहुल गांधी पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने पिछले 8 सालों में राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर विस्तार से जवाब दिया। अडानी ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में अडानी पर जब आरोप लगाया गया कि आप बहुत एहसान फरामोश हैं। शो के एंकर रजत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने आरोप लगाकर पिछले आठ सालों मे बड़ी मेहनत से आपको लोकप्रिय बनाया है। लेकिन आपने कभी उन्हें धन्यवाद नहीं दिया। इस पर जवाब देते हुए अडानी ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं। एक उद्योगपति के रूप में मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी करूं, यह शोभा नहीं देता। वे सम्मानीय नेता हैं और वे भी देश की प्रगति चाहते हैं। ये ठीक है कि राजनीतिक आवेश में उनका बयान आ जाता है। पर मैं कभी उसे राजनीतिक बयानवाजी से ज्यादा नहीं लेता।

आप करवा देंगे मेरा राहुल से झगड़ा
शनिवार रात प्रसारित हुए इस कार्यक्रम में गौतम अडानी ने कई सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में अडानी बेबाक और बिंदास बोले। वे कई मौकों पर मजाकिया लहजे में भी दिखे। अडानी ने कहा, 'आप बार-बार राहुल जी की बात करके मेरा राहुल जी से झगड़ा करवा देंगे। और कल वे एक और बयान दे देंगे। मैं मानता हूं कि राहुल जी एक सम्मानीय नेता हैं। ठीक है, उनको भी राजनीतिक पार्टी चलानी है, उनकी विचारधारा की लड़ाई होती है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप होते हैं। मैं तो एक सामान्य उद्योगपति हूं। मैं अपना काम करता हूं, वह अपने हिसाब से राजनीति करते हैं।' अडानी ने कहा, '2014 के चुनाव के बाद लगातार राहुल जी ने हमारे पर अटैक किया है। उससे आप लोगों को भी अडानी कौन है, यह जानने का मौका मिला। और उसके कारण मैं यहां हूं।'

तीन शब्दों में बताया कामयाबी का फॉर्मूला
गौतम अडानी ने कहा कि मेरा मानना है कि पैसा कमाने का कोई फॉर्मूला नहीं होता। बिजनेस या प्रैक्टिकल लाइफ में एक ही फॉर्मूला काम करता है - मेहनत, मेहनत और मेहनत.. फिर मुझे मेरे परिवार, मेरी टीम का साथ और परमात्मा का आशीर्वाद भी मिला। मेरा एक ही उद्देश्य है कि देश की तरक्की हो। गौतम अडानी ने कहा कि हमारी मिडल क्लास बिजनेस फैमिली थी। एक उत्साह था. एक 19 साल का लड़का अपने फैमिली के बिजनेस के अलावा कुछ अलग बिजनेस करने की तमन्ना रखता था। मेरे परिवार ने भी बहुत सपोर्ट किया। मैं पढ़ाई में बहुत होशियार था. ऐसे संयोग बने कि मैंने कहा कि पढ़ाई को बाद में देखेंगे। और बिजनेस के रास्ते पर चल पड़ा।

ग्रोथ का 'गुब्बारा' नहीं फटने वाला
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने अडानी ग्रुप में लोगों के लगे पैसे को लेकर बात की, और कहा कि अडानी ग्रुप में लगा किसी का भी पैसा असुरक्षित नहीं है, क्योंकि हमारी कुल संपत्ति हमारे कुल कर्ज़ की तुलना में तीन से चार गुणा ज़्यादा है। गौतम अडानी से होस्ट रजत शर्मा ने पूछा था, "अगर कभी अडानी का गुब्बारा फटा, तो सारे बैंक बरबाद हो जाएंगे।" इसके जवाब में गौतम अडानी ने कहा, "यह अच्छा सवाल है... यह कुछ आलोचकों की इच्छा हो सकती है। लेकिन मैं आपको बताऊं कि अडानी की सारी संपत्ति उसके कर्ज़ से तीन या चार गुणा ज़्यादा है। हमारे पास किसी का भी पैसा अनसिक्योर्ड (असुरक्षित) नहीं है..." इसके बाद कार्यक्रम में पूछा गया, "अगर गुब्बारा कभी फटा तो।" इस पर गौतम अडानी ने जवाब दिया, "जब तक भारत आगे बढ़ता रहेगा, यह गुब्बारा आगे-आगे चलता रहेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News