''सर तन से जुदा'' बयान देने वाले गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार

Thursday, Jul 14, 2022 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अजमेर पुलिस के एक दल ने अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार पर 17 जून को कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोपी गौहर चिश्ती को बृहस्पतिवार को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार किया। अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि भड़काऊ भाषण मामले में फरार चल रहे गोहर चिश्ती को अजमेर पुलिस के दल ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस दल उसे शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर अजमेर लेकर आयेगा। उन्होंने बताया कि गोहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में 25 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके बाद से वह फरार चल रहा था और 29 जून के बाद से वह राजस्थान के बाहर चला गया था।

दरगाह के एक खादिम (मौलवी) गोहर चिश्ती पर आरोप है कि अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार जिसे निजाम गेट कहा जाता है पर 17 जून को मुस्लिम समुदाय की एक रैली से पूर्व भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पुलिस की मौजूदगी में कथित भड़काऊ भाषण दिए थे। इस संबंध में एक प्राथमिकी 25 जून की रात को दर्ज की गई थी।

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की 28 जून को निर्मम हत्या की घटना के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आई और गोहर के साथ मौजूद चार लोग फकर जमाली, रियाज और तामिज को 29 जून को गिरफ्तार किया। वहीं, चौथे आरोपी को 30 जून को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कथित तौर पर विवादास्पद नारे लगाये थे और अभद्र भाषा के वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए थे।

दरगाह पुलिस थाने के एक कांस्टेबल द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि गोहर ने धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर का उपयोग कर ‘‘गुस्ताखी ए नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा'' के नारे लगाकर लोगों को कथित तौर पर उकसाया। कांस्टेबल के मुताबिक भीड को हिंसा के लिये उकसाना और हत्या का आह्वान करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।

इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 117 (दस से अधिक व्यक्तियों द्वारा जनता को अपराध के लिये उकसाना), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) 34 (कई व्यक्तियों द्वारा सामान्य इरादे से किए गये कार्य) 143 और 149 (गैर कानूनी सभा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने नामक लोगों ने माल दास रोड के पास स्थित उसकी दुकान पर 28 जून को निर्मम हत्या कर दी थी। उन्होंने अपराध का मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाया था। दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद उन्होंने एक अन्य वीडियो में हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया और विवादित नारे लगाये। दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्यकांड की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रही है।

 

Yaspal

Advertising

Related News

ईद उल मिल्दुन्नबी के जुलूस में लगे सर तन से जुदा के नारे, 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

''तुम यहां से भाग जाओ नहीं तो सर तन से जुदा...'', छत्रपति संभाजीनगर में मुस्लिमों ने हिंदू व्यापारी के ऑफिस मे किया अवैध कब्जा

राहुल गांधी ने ''भारत जोड़ो यात्रा'' की दूसरी वर्षगांठ पर दिया बयान, कहा- "हमारा मकसद हर कोने में सुनाई दे प्रेम की आवाज"

''मुझे पद की कोई लालसा नहीं, लोगों के लिए इस्तीफा देने को तैयार'', डॉक्टरों से मुलाकात रद्द होने के बाद Mamata का बड़ा बयान

राहुल गांधी के खिलाफ ‘धमकी भरे बयान’ देने के बाद भाजपा और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुझे बचा लीजिए, सर...कुवैत गई आंध्र प्रदेश की एक महिला ने मंत्री राम प्रसाद रेड्डी से की अपील

सर, शरीर में दर्द है प्लीज जाने दो! टीचर ने न सुनी..छात्र ने चलती क्लास में दम तोड़ा

'चुनौती देता हूं, यही बात भारत में बोलकर दिखाएं राहुल गांधी, कोर्ट में घसीटूंगा', कांग्रेस नेता के बयान पर भड़के BJP नेता

अयोध्या के श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार, आतंकी संगठन के संपर्क में था आरोपी

उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरु वाले बयान पर भड़की भाजपा, कहा- यह एक गैरजिम्मेदाराना और देश विरोधी बयान