सुरक्षाकर्मी बने रहे तमाशबीन, हमलावर गैंगस्टर टिल्लू पर करते रहे हमला: हत्या का एक और CCTV आया सामने

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 09:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक ताजा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे। ताजपुरिया पर मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा वाली जेल के भीतर गोगी गिरोह के सदस्यों ने देसी हथियारों से हमला किया था।

कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
नए सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वह तब भी जीवित था और जेल सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे ले जाया जा रहा था तभी आरोपियों ने दूसरी बार हमला किया। क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु पुलिस जेल परिसर के अंदर सुरक्षा प्रदान करती है और वह अपने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।” नए फुटेज से पता चलता है कि सुरक्षाकर्मी गलियारे में थे जब आरोपी दरवाजे से घुसे और दोबारा ताजपुरिया पर हमला किया।

सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे
उसे वीडियो में अपना पैर हिलाते हुए देखा जा सकता है, जिससे पुष्टि होती है कि वह उस समय जीवित था। फुटेज में ऐसा प्रतीत होता है कि सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे जबकि हमलावर गैंगस्टर पर हमला करते रहे। इससे पहले बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि भीषण हमला कैसे हुआ। उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज पुराने वीडियो में हमलावरों को चादर की मदद से पहली मंजिल से नीचे उतरते और फिर ताजपुरिया की कोठरी में हमला करने के लिए घुसते हुए दिखाया गया है।

आरोपियों ने “92 बार” देसी हथियारों से वार किया
लाल टी-शर्ट और काले रंग का हॉफ पैंट पहने ताजपुरिया दूसरे छोर से दृश्य में नजर आता है। जैसे ही वह पहले हमलावर को देखता है, वह एक कोठरी में घुस जाता है और उसे बंद करने के लिए लोहे के दरवाजे को खींच लेता है। हमलावर उसे घसीटते हुए एक खुले क्षेत्र में ले गए और देसी हथियारों से उस पर बार-बार वार किए। ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार सुबह मार डाला था। आरोपियों ने उस पर “92 बार” देसी हथियारों से वार किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News