गणेशोत्सवः इस साल सजेगा लाल बाग के राजा का दरबार, महाराष्ट्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गणपति महोत्सव के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है। इस साल महाराष्ट्र में लाल बाग के राजा का दरबार सजेगा। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस साल भगवान गणेश की चार फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बता दें कि पिछले साल कोरोना के चलते गणेशोत्सव नहीं मनाया गया था। लालबाग गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा कि इस साल कोरोना केस कम हैं इसलिए महोत्व मनेगा। कांबले ने कहा कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल गणेशोत्सव की टैग लाइन 'माझा गणेशोत्सव, माझी जवाबदारी' रकी गई है, जिसका अर्थ है- मेरा गणेशोत्सव, मेरी जवाबदेही।'

 

महाराष्ट्र सरकार ने जारी गाइडलाइंस में कहा कि जो लोग सार्वजनिक तौर पर यह त्योहार मना रहे हैं वो प्रतिमा की ऊंचाई चार फीट और अपने घर में मनाने वाले लोगों को दो फीट की प्रतिमा स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सरकार ने आयोजकों से कोरोना नियमों का ध्यान रखने और इसका पालन करने को कहा है। बता दें कि गणपति महोत्सव 10 सितंबर से शुरू हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News