Ganesh Chaturthi 2025: कब से कब तक मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का पर्व, जानिए पूरे 10 दिन का शुभ कार्यक्रम

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिंदू धर्म में प्रत्येक पर्व और त्योहार का अपना विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व होता है। इन्हीं में से एक है गणेश चतुर्थी, जिसे विघ्नहर्ता भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को शुरू होता है और अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश के विसर्जन के साथ समाप्त होता है।

गणेश चतुर्थी का यह 10 दिवसीय पर्व गणेश स्थापना से आरंभ होकर अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन तक चलता है। हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे संकटों को दूर करने वाला उत्सव माना जाता है। इस पर्व के दौरान देशभर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिलता है। विशेष रूप से महाराष्ट्र और गुजरात में इस पर्व की धूम सबसे अधिक होती है, लेकिन अब यह पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाने लगा है।

कब है गणेश चतुर्थी 2025?

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त 2025, मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगी। यह तिथि समाप्त होगी  27 अगस्त 2025, बुधवार को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर।  उदया तिथि को मान्यता होने के कारण गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा।

गणेश उत्सव का समापन कब होगा?

गणेश चतुर्थी के दसवें दिन, 6 सितंबर 2025, शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश विसर्जन किया जाएगा। इस दिन भक्तों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से भगवान गणेश को विदाई दी जाती है।

पंचांग के अनुसार 27 अगस्त 2025 के विशेष मुहूर्त

सूर्योदय: सुबह 06:28 बजे

सूर्यास्त: शाम 06:14 बजे

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 03:58 से 04:43 बजे तक

विजय मुहूर्त: दोपहर 01:58 से 02:49 बजे तक

गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:14 से 06:36 बजे तक

निशिता मुहूर्त: रात 11:28 से 12:13 बजे तक

पूजा विधि का महत्व
गणेश चतुर्थी के दिन घरों में मिट्टी से बनी गणेश जी की प्रतिमा लाई जाती है और विधिपूर्वक उसकी स्थापना की जाती है। भगवान गणेश की पूजा, आवाहन, आरती और सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाती। सही विधि-विधान से पूजा करने पर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News