G-20 समिट: दिल्ली में शिवलिंग जैसे फव्वारे को लेकर BJP-AAP आमने-सामने, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राष्ट्रीय राजधानी में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले 'शिवलिंग' के आकार वाले फव्वारे लगाकर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है। AAP के राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर भाजपा से देश से माफी मांगने और सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। AAP के आरोपों पर फिलहाल उपराज्यपाल कार्यालय और भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

दिल्ली 9 से 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार हो रही है। इसके तहत राजधानी के प्रमुख हिस्सों को नया स्वरूप दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख हिस्सों की सुंदरता बढ़ाने की योजना के तहत पालम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास 'शिवलिंग' के आकार के 18 फव्वारे लगाए हैं। संजय सिंह ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और भाजपाई मोदी की तारीफ कर रहे हैं।

 

दिल्ली के उपराज्यपाल शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं। भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए और उपराज्यपाल पर कार्रवाई करनी चाहिए।'' AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी ऐसी ही भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उपराज्यपाल ने दिल्ली में शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगवाकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News