गुलाम नबी आजाद बोले- जी-20 की बैठक से कश्मीर में पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 11:04 PM (IST)

शोपियांः डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि जी-20 कार्यसमूह की कश्मीर में होने वाली बैठक से घाटी में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। आजाद ने दक्षिण कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पर्यटन से जुड़े कार्य समूह की एक बैठक यहां हो रही है, जो अच्छी बात है। 

हमारा राज्य पर्यटन राज्य है और जी-20 की बैठक में निश्चित तौर पर दूसरे देशों के बड़े नेता भी आएंगे। इससे हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा।'' आजाद ने कहा, ‘‘आने वाले समय में हमें अवसंरचना और अन्य जरूरतों के संदर्भ में तैयार रहने की जरूरत होगी।'' 

दिल्ली में कथित यौन उत्पीड़न को लेकर जारी पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध की गुंजाइश बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत विशाल देश है, जिसकी आबादी 130 करोड़ के करीब है। देश के किसी हिस्से में कुछ होता है और किसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन होता है, तो यह सही है। लोकतंत्र में प्रदर्शनों की गुंजाइश होनी चाहिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News