Maha Kumbh 2025: अभी प्रयागराज में भीड़ कम होने के चांस कम, 27 फरवरी तक होटल और होम स्टे लगभग फुल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 06:35 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ ने शहर के पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को काफी बढ़ावा दिया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार के मुताबिक, अमृत स्नान संपन्न होने के बाद भी, प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं तथा होटलों, लॉज और लक्जरी कॉटेज की मांग उच्च बनी रहती है। 

उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के मुताबिक, मंगलवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। बारह साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक जारी रहेगा। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि होटलों में बुकिंग दर में तेजी से वृद्धि हुई है, विशेष रूप से मेला क्षेत्र में, जहां 26 फरवरी के बाद के लिए कमरों की अधिक मांग है। प्रयागराज होटल्स एंड रेस्तरां वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह का कहना है कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों से प्रयागराज में होटल और रेस्तरां उद्योग के मुनाफे में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

उन्होंने कहा, “मौनी अमावस्या की घटना (भगदड़) के बाद लोगों ने बुकिंग निरस्त करानी शुरू कर दी थी। लेकिन छह-सात फरवरी से बुकिंग में तेजी आई और अब हालत यह है कि 27 फरवरी तक होटलों की बुकिंग लगभग फुल है।” उन्होंने कहा कि प्रयागराज के सभी होटल व होम स्टे में कमरों के लिए भारी मांग है। सिंह ने कहा कि यही नहीं मेला क्षेत्र में बने लग्जरी टेंट हाउस भी पूरी तरह बुक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News