पाकिस्तान से म्यांमार तक डोली धरती, देर रात भारत में भी महसूस हुए भूकंप के झटके...लोगों में दहशत

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 05:41 AM (IST)

नेशनल डेस्कः रविवार की रात दक्षिण एशिया में धरती ने एक बार फिर करवट ली। पाकिस्तान, भारत और म्यांमार तक फैले इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि अब तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार कंपन ने लोगों को बेचैन कर दिया है।

 जम्मू-कश्मीर में रात 2:47 पर डोली धरती

भारत के जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में बीती रात करीब 2 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था। रात के वक्त अधिकतर लोग अपने घरों में सो रहे थे, लेकिन झटके महसूस होते ही कुछ लोग बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

 शाम को पाकिस्तान में भी हिली धरती

इससे कुछ घंटे पहले, रविवार शाम को पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई शहरों में लोग घबराकर अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।

म्यांमार में लगातार झटके, लोगों में दहशत

वहीं म्यांमार में भूकंप का सिलसिला जारी है। बीती रात करीब 1 बजे वहां 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र देश के मध्य भाग में था। यह पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार है जब म्यांमार में धरती हिली है। स्थानीय समाचार एजेंसियों के अनुसार, रविवार रात को झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर खुले मैदानों और पार्कों की ओर भागे। लगातार कंपन की वजह से कई इलाकों में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News