''दुनिया में सबसे बड़ा दुख है मां का जाना'', अमित शाह-गडकरी से लेकर तमाम BJP नेताओं ने हीरा बा को दी श्रद्धाजंलि

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हीराबेन ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्नीय माताजी हीरा बा के निधन की खबर जानकर बहुत दुख हुआ। किसी व्यक्ति के जीवन में मां पहली मित्र और अध्यापक होती है, जिसका चले जाना निसंदेह दुनिया में सबसे बड़ा दुख है।'' उन्होंने लिखा कि परिवार के पालन पोषण के लिए हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना किया, वह सभी के लिए एक आदर्श है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ उनका त्यागमय, तपस्वी का जीवन हमेशा हमारी स्मृतियों में रहेगा। पूरा राष्ट्र दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के साथ खड़ा है।''

 

हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मां का जाना जीवन में एक ऐसा शून्य पैदा कर देता है जिसे भरना असंभव है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी की मां, हीरा बा के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ। मां का निधन जीवन में एक ऐसा शून्य पैदा कर देता है जिसे भरना असंभव है। मैं दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री और उनके समस्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं ।'' श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संघर्षों से भरे मुश्किल जीवन में हीराबेन ने अपने परिवार को ऐसे मूल्य दिए जिनसे देश को मोदी जैसा नेता मिला। उन्होंने कहा कि हीराबेन की सादगी और ममता से ओतप्रोत छवि हमेशा हम सब के मन में रहेगी।

 

स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में मां का स्थान विशेष होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा का निधन अत्यंत पीड़ाजनक समाचार है। व्यक्ति के जीवन में मां का स्थान विशेष होता है। ईरानी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दें। ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दें।''

 

बता दें कि हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया कि हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News