सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलवामा में मिला हथियारों की जखीरा
punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 07:16 PM (IST)

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने कश्मीर के पुलवामा से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। सुरक्षाबलों को तेंलगाम गांव में हथियारों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने सर्च अभियान चलाया तो गांव में काफी मात्रा में हथियार मिले।
जनकारी के अनुसार सुरक्षाबलांे को गांव से चार पिस्तौल और बाकी का असला मिला। सर्च अभियान सेना, पुलिस और सीआरपीएफने मिलकर चलाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि इसी सप्ताह सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बारामूला से छह ग्रेनेड भी बरामद किये थे। ग्रेनेड एक बोरे में रखे गये थे।