घर में मृत पाए गए एक ही परिवार के 4 सदस्य, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क. आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ही परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।
मृतकों की पहचान कृष्ण चारी (सोने की दुकान के मालिक), उनकी पत्नी सरला और उनके दो बेटों के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, परिवार ने साइनाइड का सेवन किया था, जो कृष्ण चारी को सुनार होने के कारण उपलब्ध था।
जांच में पता चला है कि तीन भाइयों में सबसे बड़े कृष्ण चारी कर्ज में डूबे हुए थे और अपने भाई-बहनों की आर्थिक सफलता से ईर्ष्या करते थे। कृष्ण चारी के पिता ने सबसे पहले शवों को देखा। घर की तलाशी में पुलिस को साइनाइड की एक बोतल मिली है। पुलिस का मानना है कि परिवार ने शनिवार रात को जहर खाया होगा।
पुलिस घर में मिले मोबाइल फोन की जांच कर रही है और अन्य संभावित कारणों की भी तलाश कर रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या परिवार ने केवल आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी था।