दिल्ली में घटा प्रदूषण स्तर, ग्रैप-4 की पांबदी हटी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत मिले हैं और इसी वजह से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 के कड़े प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। पहले यह केवल गंभीर ‘सेवियर’ स्थिति में लागू होता था।

अब क्या बदला है?

सबसे सख्त पाबंदियाँ जैसे निर्माण कार्यों पर रोक, भारी वाहनों पर कड़ी पाबंदियाँ और सरकारी/निजी दफ्तरों में 50% वर्क-फ्रॉम-होम जैसी व्यवस्थाओं को राहत मिली है।

कुछ नियम अभी भी जारी रहेंगे

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि ‘No PUC, No Fuel’ नीति GRAP-4 हटने के बाद भी लागू रहेगी- यानी जिन वाहनों के पास वैद्य प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) नहीं होगा, उन्हें पेट्रोल या डीज़ल नहीं मिलेगा और उन्हें चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह कदम प्रदूषण नियंत्रण को मजबूत बनाए रखने के लिए लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News