पार्वती नदी में नहाने गए 4 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पार्वती नदी में नहाने गए सात किशोरों में से चार की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी किशोर खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पार्वती नदी में नहाने गए थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव में चार लड़के बह गए, जबकि तीन ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।डूबने वाले बच्चों की पहचान सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक, और आयुष गुर्जर के रूप में हुई है। चारों की उम्र 13 से 16 साल के बीच बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना की गईं। घटनास्थल पर खतौली थाना पुलिस और बचाव दल पहुंच चुके हैं। एसडीआरएफ की कंपनी कमांडर एकता ने बताया कि नदी में कुल सात किशोर नहाने उतरे थे। इनमें से तीन किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि बाकी चार तेज बहाव में बह गए। इटावा डीएसपी शिवम जोशी मौके पर पहुंच गए हैं, और कोटा ग्रामीण एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।