पूर्व पत्नी हसीन जहां ने शमी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बाप को अपनी बेटी की कोई परवाह ही नहीं

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क. IPL 2025 सीजन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। शमी गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में मैच खेलने पहुंचे। शमी के कोलकाता पहुंचने पर उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उन पर गंभीर आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने शमी पर अपनी बेटी का ठीक से ख्याल न रखने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

हसीन जहां ने 3 अप्रैल की रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "शमी अहमद कोलकाता आते हैं, लेकिन कभी अपनी बेटी आयरा से मिलने की कोशिश नहीं करते हैं। आखिरी बार जब शमी अपनी बेटी से मिले थे, तो वह जस्टिस तीर्थांकर घोष के डर से मिले थे। शमी को अपनी बेटी की कोई परवाह नहीं है, न ही कोई जिम्मेदारी। लेकिन घटिया समाज मुझे गलत कहता है। शमी अहमद ने कभी भी अपनी बेटी से मिलने, उसे अच्छी शिक्षा देने, या उसके भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश नहीं की। कभी भी किसी त्योहार या जन्मदिन पर बेबो (बेटी) को गिफ्ट या कपड़े नहीं भेजे,  जब बेबो ने कहा कि 'डैडी, मेरा बर्थडे है, मुझे गिफ्ट भेजो,' तो उसने घटिया कपड़े भेजे। वह कपड़े मैंने रखे हैं, कोर्ट में दिखाऊंगी। अरबपति बाप ने अपनी बेटी को कैसे कपड़े भेजे, यह साबित कर दूंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

हसीन जहां ने आगे लिखा, "कुछ साल पहले बकरीद (ईद उल अजहा) से पहले बेबो ने शमी अहमद को बार-बार कॉल और मैसेज किए थे कि 'डैडी, मुझे आपसे बात करनी है।' शमी अहमद ने बहुत समय बाद कॉल किया, जिससे बेबो बहुत खुश हो गई। अगले दिन जब बेबो ने फिर कॉल किया, तो शमी ने कहा, 'रोज-रोज कॉल मत करना, मैं बिजी रहता हूं।' उस दिन बेबो बहुत रोई।"

PunjabKesari

शमी और हसीन जहां की शादी

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी और 2014 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि, उनका रिश्ता चार साल तक ही टिक पाया। इसके बाद हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए और मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News