दिल्ली की राजनीति में भूचाल! LG ने केजरीवाल को लिखा निजी पत्र, लगाए कई गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली की सियासत में एक बार फिर 'चिट्ठी युद्ध' की आग भड़क उठी है। इस बार यह लड़ाई पहले से कहीं ज्यादा तीखी और निजी हमलों से भरी नजर आ रही है। उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक 15 पन्नों का पत्र लिखा है, जिसमें न केवल उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, बल्कि कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

पत्र में उपराज्यपाल ने सीधे तौर पर कहा है कि दिल्ली में वर्तमान में इमरजेंसी जैसी स्थिति उत्पन्न होने के लिए केजरीवाल की सरकार की "11 साल की उपेक्षा और आपराधिक निष्क्रियता" जिम्मेदार है। LG ने पत्र में आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी सरकार ने दिल्ली की जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया और चुनाव हारने के बाद संवाद के सभी रास्ते बंद कर दिए।

LG के पत्र के बड़े खुलासे
वीके सक्सेना ने पत्र में लिखा कि जब वे मुख्यमंत्री थे और LG ने उनसे प्रदूषण की समस्या पर चर्चा की, तो केजरीवाल ने इसे केवल "15-20 दिनों का हंगामा" बताते हुए हल्का फुल्का करार दिया। LG ने दावा किया कि केजरीवाल के इस रवैये के कारण मीडिया और NGO वाले इस मुद्दे को भूल जाते थे।

इसके अलावा, उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति के लिए केवल और केवल केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने लिखा कि अगर पिछले 11 वर्षों में सरकार ने सही काम किया होता, तो आज दिल्ली इस स्तर के प्रदूषण से ग्रस्त न होती। LG ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते थे, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते थे। उन्होंने कहा, "आप सबको हमेशा मूर्ख नहीं बना सकते। आपके साथ भी यही हुआ। दिल्ली की जनता ने आपको हराया दिया।"

एक और निजी आरोप के तहत LG ने कहा कि चुनाव हारने के बाद केजरीवाल ने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। उन्होंने बताया कि दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए उन्होंने कॉल किया, लेकिन यह पता चला कि केजरीवाल ने उनका नंबर ब्लॉक कर रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News