पूर्व सपा नेता नागर और सेठ राज्यसभा के लिए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 11:53 PM (IST)

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी छोड़ कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ को भाजपा ने राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भगवा पार्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नागर और सेठ, दोनों ने पिछले माह भाजपा में शामिल होने से पहले राज्यसभा की सदस्यता से और सपा से इस्तीफा दे दिया था। 

PunjabKesari
नागर दो बार सांसद रह चुके हैं जबकि सेठ भवन निर्माण क्षेत्र से जुड़े हैं और सपा के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान में दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा की। नागर और सेठ ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हैं और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के सरकार के निर्णय के कारण भाजपा में शामिल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News