बेरोजगारी को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने साधा केंद्र पर निशाना, बोले- मोदी राज में नौकरियां नहीं
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आठ वर्षों बाद मोदी सरकार की विरासत है कि ‘नौकरियां नहीं हैं।' पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सी श्रेणी की नौकरियों के लिए 37 लाख लोगों ने आवेदन किए। इसके बाद 40 हजार ‘अग्निवीरों' की नौकरी के लिए 35 लाख लोगों ने आवेदन किए। क्या सरकार युवाओं की आवाज सुन रही है।'' चिदंबरम ने आरोप लगाया, ‘‘आठ साल में मोदी सरकार की विरासत: नौकरियां नहीं।'' उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर आठ प्रतिशत तक पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश में ग्रेड 'सी' नौकरियों के लिए 37 लाख आवेदन करने वालों के बाद, हमारे पास 40,000 अग्निवीर नौकरियों के लिए 35 लाख आवेदक हैं।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 29, 2022
क्या सरकार सुन रही है नौजवानों की पीड़ा : ''हम हताश हैं, हमारे पास कोई चारा नहीं''