Delhi Rain: सड़कें बनी तालाब... तैरते दिखे लोग, पूर्व CM आतिशी ने वीडियो शेयर कर दिल्ली की मुख्यमंत्री पर कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाशिवरात्रि पर बुधवार सुबह से दिल्ली में हो रही तेज बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। लगातार हो रही बरसात से कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर वेस्ट विनोद नगर इलाके में देखने को मिला, जहां सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया।
 

वीडियो में एक शख्स पानी में तैरता दिख रहा है। आतिशी ने तंज कसते हुए लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री को इतने सारे स्विमिंग पूल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
 

उधर, MB रोड समेत कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वॉटर लॉगिंग के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और ट्रैफिक पुलिस को हालात संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मिंटो ब्रिज के अंडरपास को जलभराव से मुक्त दिखाया गया था। उन्होंने दावा किया था कि अब दिल्ली बदल रही है और पहले जैसी समस्याएं नहीं रहेंगी। लेकिन आज की बारिश ने फिर से दिल्ली के जलभराव प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चों तक सभी को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News