नेशनल हाइवे पर पूर्व मुख्यमंत्री की टकराई गाड़ी, बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 11:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एमआईईटी कॉलेज के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी काफिले की एक अन्य गाड़ी से टकरा गई। हादसा अचानक हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस तुरंत पहुंची, यातायात बहाल किया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात संभाले। पूर्व मुख्यमंत्री को तुरंत काफिले की दूसरी गाड़ी में सुरक्षित रवाना किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर दी अपनी कुशलता की जानकारी

हादसे के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को आश्वस्त किया। उन्होंने लिखा- “मैं पूरी तरह ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। गाड़ी को कुछ नुकसान हुआ है, बाकी सब सुरक्षित हैं।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।

त्योहारी ट्रैफिक में एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया

जानकारी के मुताबिक, हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून की ओर जा रहे थे। त्योहार के कारण हाइवे पर भारी ट्रैफिक था। एमआईईटी कॉलेज के पास आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही हरीश रावत की कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वाहन एजेंसी में खड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को टोयोटा की नजदीकी एजेंसी में खड़ा करा दिया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News