असम के पूर्व सीएम गोगोई की हालत बेहद नाजुक, कई अंगों ने काम करना किया बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति सोमवार की सुबह और बिगड़ गयी। उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ‘‘बेहद नाजुक'' है। गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है। 

 

जीएमसीएच में चल रहा है इलाज 
दरसअल 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा है। शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि गोगोई की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बेहद नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं। असम के स्वास्थ्य मंत्री ​हेमंत विस्व सरमा, गोगोई के बेटे गौरव के साथ जीएमसीएच में मौजूद है । 

 

वेंटिलेटर पर हैं गोगोई
बता दें कि गोगोई वेंटिलेटर पर हैं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है । रविवार को उनका डायलिसिस किया गया जो छह घंटे तक कायम रहा। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया । वह 25 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News