Bank Holidays In July: इस महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम से पहले देख लें पूरी छुट्टियों की लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आपको जुलाई 2025 में बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम है तो घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट ज़रूर देख लें। भारतीय रिज़र्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार इस महीने यानी जुलाई 2025 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ये छुट्टियाँ अलग-अलग ज़ोन (राज्यों/क्षेत्रों) के हिसाब से तय होती हैं जिसका मतलब है कि अगर किसी ज़ोन में छुट्टी है तो उस ज़ोन के सभी शहरों के बैंक बंद रहेंगे।
क्यों ज़रूरी है छुट्टियों की लिस्ट देखना?
आजकल भले ही अधिकतर बैंकिंग कार्य घर बैठे ही हो जाते हैं जैसे ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन या बिल पेमेंट लेकिन लोन के लिए आवेदन, बड़ा कैश डिपॉजिट कराने या नई चेकबुक इश्यू करवाने जैसे कई महत्वपूर्ण कामों के लिए अभी भी बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में यदि आप बिना जानकारी के बैंक पहुँचते हैं और वह बंद मिलता है तो आपको काफ़ी असुविधा हो सकती है। इसलिए अपनी परेशानी से बचने के लिए छुट्टियों की लिस्ट देखना बेहद ज़रूरी है।
यह भी पढ़ें: IMD Alert: हो जाएं सावधान! अगले 6 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन 22 जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी
जुलाई 2025 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?
यहाँ जुलाई 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है:
-
3 जुलाई 2025: खर्ची पूजा के कारण अगरतला ज़ोन में बैंक बंद रहेंगे।
-
5 जुलाई 2025: गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
-
6 जुलाई 2025: रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
-
12 जुलाई 2025: दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।
-
13 जुलाई 2025: रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
-
14 जुलाई 2025: बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग ज़ोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
-
16 जुलाई 2025: हरेला त्योहार के चलते देहरादून ज़ोन में बैंक बंद रहेंगे।
-
17 जुलाई 2025: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के चलते शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
-
19 जुलाई 2025: केर पूजा के चलते अगरतला ज़ोन में बैंक बंद रहेंगे।
-
20 जुलाई 2025: रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
-
26 जुलाई 2025: चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
-
27 जुलाई 2025: रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
-
28 जुलाई 2025: द्रुक्पा त्से-जी के चलते गंगटोक ज़ोन में बैंक बंद रहेंगे।
यह लिस्ट आपको अपने बैंकिंग से जुड़े काम प्लान करने में मदद करेगी ताकि आपको किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।