दिल्‍ली में जर्मन नागरिक पर हमला, सुषमा स्‍वराज ने मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में यमुना खादर के पास शुक्रवार रात 11 बजे के करीब जर्मनी के एक नागरिक बेंजामिन को रिक्‍शा चालक और उसके साथी ने लूटने के बाद घायल कर दिया। उसका फोन, पर्स, विदेशी और भारतीय करेंसी लूट ली गई। यह जर्मन नागरिक 12 मार्च को टूरिस्‍ट वीजा पर भारत आया था। पुलिस के मुताबिक, यह नागरिक चांदनी चौक से ऑटो करके कश्मीरी गेट के लिए निकला था, जहां से बस पकड़कर वह अमृतसर जाने वाला था। इस बीच रास्ते में रिक्शे वाले ने एक और शख्स को बैठा लिया और विदेशी पर हमला कर दिया। हमले के बाद विदेशी नागरिक फ्लाईओवर की तरफ भागा। वहां कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जर्मन नागरिक फ़िलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन उसके चेहरे और पैर में कई जगह चोटें आई हैं।

पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस पूरे रास्ते की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है और दिल्ली सरकार को जर्मन नागरिक की पूरी मदद करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News