विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान पर सीधा हमला, बोले- उसका मूल अद्योग आतंकवाद है

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 07:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी देश अपनी समस्याओं से बाहर नहीं निकल सकता और समृद्ध नहीं हो सकता अगर उसका ''बुनियादी उद्योग'' आतंकवाद है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत मुसीबतों का सामना कर रहे अपने पड़ोसी देश की मदद करेगा, जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद भारत-पाकिस्तान संबंधों का मूलभूत मुद्दा है, जिससे कोई बच नहीं सकता है और "हम मूलभूत समस्याओं से इनकार नहीं कर सकते हैं।"

विदेश मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित एशिया आर्थिक संवाद में उन्होंने कहा, "कोई भी देश कभी भी मुश्किल स्थिति से बाहर नहीं निकल सकता और एक समृद्ध शक्ति नहीं बन सकता, अगर उसका मूल उद्योग आतंकवाद है।" उन्होंने आगे कहा, "...अगर मुझे कोई बड़ा फैसला लेना है, तो मैं यह भी देखूंगा कि जनता की भावना क्या है। मैं सबसे पहले नब्ज टटोलूंगा कि मेरे लोग इसके बारे में क्या महसूस करते हैं। और मुझे लगता है कि आपको इसका जवाब पता है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News