'अगर हमले की कोशिश की तो जनाजे में रोने वाले भी नहीं मिलेंगे’- अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को सीधी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को को कड़ा संदेश दिया। पीएम ने संदेश के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्तान को वार्निंग दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत को किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की तो उनकी आंखें नोच लेंगे।

PunjabKesari

 संबोधन में बोले अनुराग ठाकुर-

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा, "पाकिस्तानियों से हम कहना चाहते हैं। आप आतंकवादियों के पीछे छिपकर हिंदुस्तान के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हो। जब-जब भारत-पाकिस्तान का सीधा युद्ध हुआ है, चाहे 1965 का युद्ध हो, 1971 का युद्ध हो या फिर कारगिल की लड़ाई हो, हर बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।" उन्होंने आगे कहा, "और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने भी यही करके दिखाया कि पाकिस्तान अगर आंख उठाकर देखने का काम करेगा तो आंखें नोचने का काम किया जाएगा।"

PunjabKesari

ठाकुर ने अपनी बात को और तीखा करते हुए कहा, "अभी तो हमने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, पाकिस्तान की हवाई पट्टियों को बम धमाकों से खत्म किया है। पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ऐसा प्रहार किया कि वो चारों खाने चित्त हो गया। अब मैं पाकिस्तान को सुझाव देता हूं कि अगर अगली बार कोई आतंकी हमला करने का प्रयास किया तो जनाजों में जनाजा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा और जनाजों में रोने वाला भी कोई नहीं मिलेगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News