Cancer Awareness: विदेशी डाॅक्टर ने बताया पुरुषों में दिखें ये 4 लक्षण तो शरीर में घर बना रहै है कैंसर, नजरअंदाज करना पड़ा सकता है भारी
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:51 AM (IST)
नेशनल डेस्क : कैंसर विशेषज्ञों ने पुरुषों को सलाह दी है कि वे अपने शरीर में होने वाले मामूली बदलावों को भी नजरअंदाज न करें, क्योंकि यही कभी-कभी गंभीर बीमारियों की शुरुआती संकेत हो सकते हैं। ब्रिटेन के रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जीरी कुब्स का कहना है कि कई बार पुरुष लक्षणों को सामान्य मानकर अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से कैंसर जैसी बीमारियों का पता देर से चल पाता है।
1. लगातार पीठ दर्द हो सकता है खतरे का संकेत
पीठ दर्द को आमतौर पर उम्र या मांसपेशियों की कमजोरी से जोड़ा जाता है, लेकिन अगर दर्द लंबे समय तक बना रहे, किसी गतिविधि से जुड़ा न हो, या रात में बढ़ जाए, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। इलाज के बाद भी दर्द में सुधार न होना गंभीर लक्षण है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है।
2. थकान और कमजोरी को न करें नजरअंदाज
डॉ. कुब्स के अनुसार, अगर पर्याप्त नींद और आराम के बाद भी लगातार थकान महसूस हो रही है, तो यह शरीर में कैंसर सेल्स की सक्रियता का परिणाम हो सकता है। ये सेल्स शरीर की ऊर्जा और पोषक तत्वों का उपयोग खुद को बढ़ाने में करती हैं।
3. बिना कोशिश वजन घटना है चेतावनी
अगर आपका वजन बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के घट रहा है, तो यह पैंक्रियास, फेफड़ों, पेट या भोजन नली के कैंसर का संकेत हो सकता है। हालांकि, तनाव या हार्मोनल बदलाव भी इसके कारण हो सकते हैं, इसलिए सही कारण पता करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
4. गले में दर्द को सर्दी-खांसी न समझें
अगर गले में दर्द तीन हफ्तों से ज्यादा बना रहे, आवाज भारी हो जाए या निगलने में परेशानी हो, तो यह गले के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। डॉ. कुब्स के मुताबिक, ऐसे मामलों में तुरंत जांच कराना जरूरी है।
समय पर जांच से बचाई जा सकती है जिंदगी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि शरीर हमेशा संकेत देता है, फर्क सिर्फ इतना है कि हम उन्हें कितनी जल्दी पहचानते हैं। किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें और समय पर जांच व इलाज कराएं, क्योंकि शुरुआती चरण में कैंसर का उपचार ज्यादा प्रभावी होता है।
