Coronavirus:कटक के अस्पताल से भागा संदिग्ध विदेशी नागरिक

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 07:49 PM (IST)

कटक: कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी आयरलैंड का नागरिक गुरुवार को कटक के एक अस्पताल से फरार हो गया। तलाश किए जाने पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक होटल में उसका पता चला, जिसके बाद उसे वहां पृथक रखा गया है। उसके साथ संपर्क में आने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी पृथक रखा गया है। कोरोना वायरस के मामलों में प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें 14 दिनों तक आवश्यक रूप से अलग रखा जाएगा। विदेशी नागरिक गुरुवार की रात को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से फरार हो गया जिसके बाद मंगलाबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वह 26 फरवरी से व्यावसायिक दौरे पर भारत आया हुआ था और भुवनेश्वर के होटल में रह रहा था।

PunjabKesari
37 वर्षीय व्यक्ति को दो दिनों से बुखार था और उसे जुकाम था जिसके बाद वह महानगर में कैपिटल अस्पताल में अपने सहयोगी के साथ जांच के लिए गया था। कैपिटल अस्पताल के निदेशक डॉ. अशोक पटनायक ने कहा,‘जब चिकित्सक ने उसे 14 दिनों तक अलग रहने की सलाह दी तो सहयोगी ने सुझाव दिया कि उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक भेजा जाए जहां बेहतर सुविधाएं हैं।' अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद बिना किसी के साथ दोनों एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। 

PunjabKesari
अस्पताल के आपातकालीन अधिकारी डॉ. बी एन महराना ने कहा,‘वहां पहुंचने पर जब सहायक को पता चला कि उसे भी पृथक वार्ड में भर्ती किया जाएगा तो दोनों वहां से फरार हो गए।' मामला पुलिस के संज्ञान में लाए जाने पर अलर्ट घोषित किया गया। कैपिटल अस्पताल के अधिकारी भी चिंतित हो गए क्योंकि उन्होंने दोनों को बिना किसी के साथ कटक जाने दिया। उन्होंने उनकी तलाश शुरू कर दी और उनका पता भुवनेश्वर के होटल में चला। कैपिटल अस्पताल के निदेशक ने कहा,‘दोनों की उपयुक्त काउंसिलिंग के बाद उन्हें पृथक रखा गया है। जरूरत पड़ने पर उनके रक्त एवं लार के नमूने भी एकत्रित किए जाएंगे और प्रोटोकॉल के मुताबिक जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा जाएगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News