दिल्ली में कोहरे का कहर जारी, कई फ्लाइट्स रद्द व ट्रेनें भी लेट

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे के चलते आज कई फ्लाइट्स और ट्रेनों पर इसका असर पड़ा। कोहरे के चलते कई फ्लाइटें रद्द कर दी गईं और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा। वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली घने कोहरे की मार झेल रही है।
PunjabKesari
इससे पहले गुरुवार को भी घने कोहरे की चादर छाई रहने की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा। दृश्यता कम होने के चलते विमानों ने सुबह साढ़े सात बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक उड़ान नहीं भरी।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर के लिए उड़ान में भी देरी हुई। दरअसल मोदी ने जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस में अपने भाषण में कहा, ‘‘मैं यहां समय पर पहुंचना चाहता था लेकिन कोहरे के कारण मुझे देर हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News