राजपथ पर दिखा वायुसेना का शौर्य, सलामी दस्ते में पहली बार शामिल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना के सलामी दस्ते में पहली बार फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ शामिल हुईं। यह अपने आप में बहुत ही गर्व भरा पल रहा। भावना भारतीय वायुसेना के फायटर पायलट दल में शामिल की गई तीसरी महिला हैं। वहीं अगर रिकॉर्ड की बात करें तो गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाली वे पहली महिला फायटर पायलट हैं। भारतीय वायुसेना की तरफ से निकाली जाने वाली झांकी की थीम मेक इन इंडिया (Make in india) रखी गई थी। 

 

'यह मेरे लिए गर्व का पल'
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने की खबर पर भावना कंठ ने कहा था कि यह उनके लिए गर्व का पल होगा। पायलट भावना ने कहा कि वे बचपन में टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखती आई हैं, अब उनको इसमें शामिल होने का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। भावना ने कहा कि वे राफेल और सुखाई के साथ- साथ अन्य लड़ाकू विमान भी उड़ाना पसंद करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News