राजस्थान के चुरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, मलबे से मिले दो शव, देखें हादसे का Video

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसे से पहले आसमान में तेज आवाज सुनी गई, इसके बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया।

 

 

दुर्घटना स्थल से दो शव भी बरामद हुए हैं, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। शवों की पहचान के लिए स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है। हादसे की खबर फैलते ही रतनगढ़ में हड़कंप मच गया। कलेक्टर अभिषेक सुराना और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद खेतों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand