राजस्थान के चुरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, मलबे से मिले दो शव, देखें हादसे का Video
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसे से पहले आसमान में तेज आवाज सुनी गई, इसके बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया।
#JUSTIN : Latest visual of the crash site. IAF aircraft Crashes in Churu, Rajasthan.#IAF #JetCrash #Churu #Crash #Rajasthan #IAFPlane #Aircraft pic.twitter.com/Sxw8NnTntN
— upuknews (@upuknews1) July 9, 2025
दुर्घटना स्थल से दो शव भी बरामद हुए हैं, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। शवों की पहचान के लिए स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है। हादसे की खबर फैलते ही रतनगढ़ में हड़कंप मच गया। कलेक्टर अभिषेक सुराना और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद खेतों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।
राजस्थान के चुरू ज़िले में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया।
— BeastByteX (@BeastByteX) July 9, 2025
रतनगढ़ के पास तेज धमाके के साथ मलबा गिरा, प्रशासन और IAF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
पायलट की स्थिति की पुष्टि बाकी है।
ये हादसा पूरे देश के लिए चिंता की बात है।#IAF #FighterJet #Rajasthan pic.twitter.com/yzjbvqUPaC