सोहना सजा है दरबार भवानी..नवरात्र पर फूलों से महका वैष्णो देवी का भवन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 01:24 PM (IST)

PunjabKesari जम्मू:  नवारत्र पर माता वैष्णो देवी का दरबार एक बार फिर देशी-विदेशी फूलों से महक उठा है। ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, लंदन, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड और दुबई सहित कई देशों के फूल माता के भवन की शोभा बढ़ा रहे हैं। माता की नई व प्राकृतिक गुफाओं का पूर्ण श्रृंगार किया गया है। कटरा के दर्शनी दरवाजे से लेकर ऊपर भवन तक का नजारा देखने लायक है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि प्राकृतिक गुफा के बाहर मां काली, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की भव्य मृर्तियां भी स्थापित की गई हैं।

PunjabKesari

नवरात्र पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालु अर्धकुमारी से भवन तक चलने वाली बैट्री कार सेवा का भी पूरा लाभ उठा रहे हैं। मौसम साफ होने के चलते भी सैलानियों को यात्रा का पूरा मजा आ रहा है। कुछ यात्रियों ने पंजाब केसरी से बात करते हुये कहा कि वे नवरात्र पर विशेषत: कटरा आते हैं और मां का दर्शन करते हैं। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों से भी श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News