CM योगी आज अयोध्या दौरे पर, राम जन्मभूमि दर्शन के बाद रविदास भवन का करेंगे लोकार्पण

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 05:57 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यहां सवा करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित संत रविदास सत्संग भवन का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अयोध्या धाम के हनुमानकुंड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर परिसर में इस सत्संग भवन का निर्माण पर्यटन विभाग के सहयोग से ‘यूपीपीसीएल ने किया है। इस आधुनिक सत्संग भवन में 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जो श्रद्धालुओं को सत्संग और धार्मिक आयोजनों के लिए एक सुविधाजनक स्थान प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर दो बजे तक अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद श्री रामलला के दर्शन के लिए राम जन्मभूमि मंदिर जाएंगे। इसके पश्चात वह संत रविदास मंदिर पहुंचकर गुरु रविदास जी की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान वह गुरु रविदास और डॉ. बी आर आंबेडकर की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे। बयान के मुताबिक उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री एक समारोह में भक्तों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर के महंत बनवारी पति उर्फ ब्रह्मचारी ने बताया कि यह भवन गुरु रविदास के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

अयोध्या को वैश्विक धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए योगी सरकार कई परियोजनाएं चला रही हैं। इस सत्संग भवन के निर्माण से न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं को लाभ होगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं से परिचित होने का अवसर मिलेगा। यह भवन आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News