Class 12th School Closed: इस राज्य में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 2 दिन के लिए बंद, जानें वजह?
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बनारस में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों पर लागू होगा जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
बनारस में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बाढ़ का पानी शहर के कई इलाकों और सभी घाटों तक पहुंच गया है जिससे लोगों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि वे भारी बारिश और बाढ़ से सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 14वीं बार आया जेल से बाहर, मिली इतने दिन की लंबी परोल
संबंधित विभागों को दी गई जानकारी
डीआईओएस ने इस आदेश की जानकारी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और सभी उप जिलाधिकारियों को भी दे दी है। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी जरूरी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।