पहले अपने दो बेटों को दिया जहर, फिर खुद कर ली आत्महत्या...6 साल पहले पत्नी ने भी कर लिया था सुसाइड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः डॉ. बी.आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में बुधवार तड़के 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने दो नाबालिग बेटों को कथित तौर पर जहर देकर मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल मीणा ने कहा कि शुरुआती जानकारी के आधार पर व्यक्ति पी. कामराजू का कुछ लोगों द्वारा उत्पीड़न किए जाने के संकेत मिले हैं। 

मीणा ने मौतों की पुष्टि करते हुए मीडिया से कहा, ‘‘हमें प्रारंभिक जानकारी मिली है कि उस व्यक्ति (कामराजू) को कुछ लोग परेशान कर रहे थे और छह साल पहले किसी विवाद के बाद उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी।'' 

एसपी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कामराजू ने अपने बच्चों को जहर दे दिया और फिर रात करीब तीन बजे खुद को फंदा लगा लिया होगा। मीणा ने कहा, ‘‘कामराजू की आत्महत्या के असल कारण की पुष्टि की जाएगी।'' मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News