तमिलनाडु में कोरोना के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट से हुई पहली मौत
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के कारण तमिलनाडु के शहर मदुरै के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन का कहना है कि ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के तीन नए मामले सामने आए थे जिनमें से दो लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से जो लोग संक्रमित पाए गए थे, उनमें चेन्नई की 32 साल की एक नर्स और कांचीपुरम जिले का एक व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि मदुरै शहर के रहने वाले एक मरीज की डेल्टा वेरिएंट की वजह से मौत हो गई है। फिलहाल मरीज के संपर्क में आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा 20 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। वहीं तमिलनाडु में नौ लोगों में कोरोना के डल्टा प्लास वेरिएंट की पुष्टि हुई है।