तमिलनाडु: पटाखों में हुआ धमाकेदार विस्फोट, सड़क पर बिछीं लाशें
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क. तमिलनाडु के सेलम जिले के कंजनाइकेनपट्टी गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक मंदिर के पास पटाखों में अचानक विस्फोट होने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, यह घटना कंजनाइकेनपट्टी गांव के पूसारीपट्टी बस अड्डे के पास रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर हुई। द्रौपदी अम्मन मंदिर में उत्सव के लिए एक दोपहिया वाहन पर बोरियों में भरकर पटाखे ले जाए जा रहे थे, जब एक व्यक्ति पटाखों की जांच करने की कोशिश कर रहा था। तभी उनमें आग लग गई और वे फट गए। यह जगह मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर थी, जहाँ उत्सव के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे।
मृतकों की पहचान
मरने वालों में कंजनाइकेनपट्टी के कोट्टामेडु निवासी 29 वर्षीय सेल्वराज और गुरुवल्लियुर के दो बच्चे (दोनों 11 वर्ष के) शामिल हैं। इसके अलावा एक और युवक ने सेलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी जान गंवा दी।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख और दी सहायता
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
अन्नाद्रमुक ने उठाए सवाल
'ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम' (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार के दौरान मंदिर उत्सवों में उचित नियमों का पालन नहीं किया जाता और सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होती, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने राज्य सरकार से राहत राशि बढ़ाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों को सुनिश्चित करने की मांग की है।