IMD Weather Alert: कहर बनकर टूटा तूफान! 3 की मौत, 46 जिलों में अलर्ट, सरकार ने दिए सख्त आदेश
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार रात से ही राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
बहराइच, अमेठी और अयोध्या में तीन की मौत
तेज आंधी और बिजली गिरने की वजह से बहराइच, अमेठी और अयोध्या में तीन लोगों की दुखद मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में दो ग्रामीण और एक किशोरी शामिल हैं। अधिकतर घटनाएं तब हुईं जब लोग खेतों में काम कर रहे थे या कच्चे घरों में मौजूद थे।
46 जिलों में IMD का चेतावनी अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इनमें लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अमेठी, अयोध्या जैसे बड़े जिले शामिल हैं। हवाओं की गति 30 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
वज्रपात का सबसे ज्यादा खतरा इन जिलों में
पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, बिजनौर और बुलंदशहर में वज्रपात (Lightning) की विशेष चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में ग्रामीणों से खुले में ना रहने, धातु के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
किसानों की फसलें तबाह, सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण क्षेत्रों में
ग्रामीण इलाकों में तूफान का कहर सबसे ज़्यादा देखने को मिला है। तेज हवाओं और बारिश से गेहूं, बाजरा, आम जैसी फसलें बर्बाद हो गईं। सीतापुर के किसान हरिद्वार मिश्रा बताते हैं, “आधा घंटा भी नहीं लगा और पूरी मेहनत बर्बाद हो गई।”
योगी सरकार एक्शन में, राहत कार्य तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन लोगों की मौत पर दुख जताते हुए तत्काल राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी DMs और तहसील अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हालात की समीक्षा करने और मुआवजा तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।
राहत टीम अलर्ट पर, सभी विभाग सतर्क
SDRF, NDRF, नगर निगम, बिजली और स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर जिले में इमरजेंसी कंट्रोल रूम और जनरेटर सेट, पंपिंग मशीन, मेडिकल किट्स भेजी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
किन जिलों में बारिश और गरज-चमक की संभावना
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, शाहजहांपुर, सोनभद्र, उन्नाव समेत कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
30 से 60 किमी की रफ्तार से चलीं तेज हवाएं
मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, बहराइच, बदायूं, कुशीनगर, संत कबीर नगर और आसपास के क्षेत्रों में तूफानी हवाएं चलीं। इससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए।
मुआवजे का ऐलान, हर पीड़ित को मिलेगा हक
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनहानि पर ₹4 लाख, पशु हानि, मकान क्षति और फसल नुकसान पर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए तहसील स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे ताकि पीड़ितों को तत्काल राहत मिल सके।
तापमान में गिरावट से लोगों को मिली थोड़ी राहत
तेज आंधी और बारिश के कारण प्रदेशभर में तापमान में 2–4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इससे कुछ हद तक गर्मी से राहत महसूस की जा रही है।